Chandigarh(Ujala Sanchar) : हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नूंह पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश में व्याप्त बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा की राज्य में पार्टी की सरकार बनते की महिलाओं के खाते में खटाखट 2000 रुपए आएंगे। बृहस्पतिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में हो रहे चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नूंह पहुंच कर रैली को संबोधित किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य की महिलाओं के खाते में खटाखट खटाखट 2000 रुपए आ जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा है कि देश में व्याप्त बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार जो युवाओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि हम मोहब्बत की बात करते हैं और जोड़ने की बात करते हैं लेकिन वह नफरत फैलाने का काम करने के साथ देश को तोड़ने का काम करते हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।