बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मंगलवार सुबह हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में हॉकफोर्स के बहादुर अधिकारी इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से पूरे पुलिस विभाग और प्रदेश भर में शोक की लहर दौड़ गई है।
दो साल पहले नक्सली को ढेर करने पर मिला था प्रमोशन
करीब दो वर्ष पहले एक बड़ी कार्रवाई में नक्सली को मार गिराने पर आशीष शर्मा को बतौर सब-इंस्पेक्टर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया गया था। अपने साहस और अदम्य जज़्बे के चलते वे हॉकफोर्स की एक महत्वपूर्ण टीम का हिस्सा थे।
अगले महीने होनी थी शादी
शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा अगले महीने विवाह के बंधन में बंधने वाले थे। परिवार में शादी की तैयारियाँ चल रही थीं, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने परिवार समेत पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।
SP पहुंचे परिजन से मिलने
शहादत की सूचना मिलते ही नरसिंहपुर के एसपी ऋषिकेश मीना शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और विभाग की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
हॉकफोर्स का यह बहादुर अधिकारी अपने कर्तव्यपालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान देकर देश के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दे गया। पूरे प्रदेश में उनके साहस और वीरता को सलाम किया जा रहा है।






