हेड कॉन्स्टेबल ने कहा मैं अपने देश के लिए बलिदान देना चाहता हूं, अगर कप्तान साहब ने परमिशन दिया तो बॉर्डर पर जंग लड़ने जाऊंगा, मैं AK-47, SLR और इंसास राइफल चलाना जानता हूं।
कॉन्स्टेबल चमन सिंह की तैनाती रामपुर पुलिस लाइन में हैं, चमन सिंह SP को लेटर देने के साथ एक वीडियो भी जारी किया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हैं, इस बीच रामपुर जिले में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने की इच्छा जाहिर की हैं, SP विद्यासागर मिश्र को हेड कॉन्स्टेबल ने शुक्रवार को लेटर सौंपा हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।