वाराणसी: सोनी और गुलशन ने टीबी को दी मात, जनमानस को अपने काम से करेंगी जागरूक
वाराणसी: चिरईगांव, सलारपुर निवासी 28 वर्षीय सोनी कुमारी ने बताया कि मेरी टीबी की दवा चल रही थी, परंतु पीठ में दर्द लगातार बना हुआ था।
इसी बीच वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर संस्था के जिला समन्वयक सतीश सिंह ने मुझे जिला चिकित्सालय में डॉक्टर अभिषेक राय को दुबारा दिखाये और चिकित्सक की सलाह के अनुसार मैंने नियमित रूप से दवा खाई तथा रीड की हड्डी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया, जिससे मैं पूरी तरह से ठीक हो गई, अब अपने आप से स्वयं दवा लेने अस्पताल आती हूँ।
मैं अन्य मरीजों को मानसिक संबल देने के साथ-साथ उनकी काउंसलिंग तथा दवा खाने में आने वाले छोटे-मोटे व्यवधानों को दूर करने का प्रयास करुँगी| गाँव के लोगों और टीबी मरीजों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करुँगी, जिससे लोगों को इस बीमारी से छुटकारा मिल सके। सरकार और डाक्टर साहब का बहुत-बहुत धन्यबाद।
टीबी चैम्पियन ज्योति सिंह के प्रयासों से म...