वाराणसी: समय पूर्व जन्मे बच्चे के लिए ‘कंगारू मदर केयर थेरेपी’ बनी संजीवनी, देखिये रिपोर्ट
वाराणसी: पांडेपुर निवासी 26 वर्षीय आराधना ने बताया कि हमारे दूसरे बच्चे की डिलीवरी आपरेशन से नवम्बर में हुई थी। डाक्टर के अनुसार जन्म के समय इसका वजन 2.4 किलोग्राम था, डिस्चार्ज होने के समय उन्होंने जरूरी दवा, अपना दूध पिलाने के साथ ही केएमसी के बारे में विस्तार से हमें समझाया, मैं डाक्टर के बताये अनुसार ज्यादातर अपने सीने से लगाकर रखती हूँ। पहली बार दिखाने आई हूँ, अब बच्ची का वजन 3.1 किलोग्राम हो गया है, मुझे ख़ुशी है कि यहाँ पर यह जानकारी सभी माताओं को बताई जा रही है।
देवनाथपुर निवासी 25 वर्षीय सविता ने बताया कि हमारे पहले बच्चे की नार्मल डिलीवरी 20 दिन पहले हुई थी, जन्म के समय इसका वजन 2.5 किलोग्राम से कम था, डिस्चार्ज होने के समय उन्होंने अपना दूध पिलाने के साथ ही केएमसी के बारे में विस्तार से हमें समझाया, केएमसी की पूरी प्रक्रिया समझाई, और बोली बच्ची का वजन बढ़ाने में यह विधि बह...