
वाराणसी: काशी में जल्द ही प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। यह मंदिर आठ हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनेगा और इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रखी जाएगी। तीन मंजिला इस मंदिर में रामदरबार दिखेगा। वहीं राधाकृष्ण, भगवान शंकर, मां दुर्गा और हनुमान जी के विग्रह भी स्थापित होंगे। इसके अलावा, रामानंदाचार्य, अनंतानंदाचार्य और गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमाएं भी मंदिर परिसर में लगाई जाएंगी।
स्वामी वेदांती महाराज ने जानकारी दी कि काशी के भेलूपुर क्षेत्र में स्थित श्रीराम मंदिर का मूल निर्माण वर्ष 1398 में हुआ था, लेकिन मुगल शासक औरंगजेब ने इसे ध्वस्त कर दिया था। बाद में, सन् 1700 में सियाराम दास ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था। अब 325 वर्षों बाद एक बार फिर इस ऐतिहासिक मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, जो सन् 2026 तक पूर्ण हो जाएगा।
इस मंदिर परिसर को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। पहले तल पर संत-महंत निवास, दूसरे तल पर अतिथि निवास, तीसरे तल पर छात्रावास, और चौथे तल पर कक्षाओं और भोजनशाला की व्यवस्था की जाएगी।
मंदिर परिसर में संत सेवा, गौ सेवा, वेद और शास्त्रों की पढ़ाई के लिए निःशुल्क अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां शोध प्रकल्प भी संचालित होगा, जिसमें यज्ञ, वेद और भारतीय शास्त्रों पर अध्ययन और शोध किया जाएगा। यह भव्य मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि काशी की सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोएगा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।