वाराणस: वाराणसी मंडल के पेशनर्स एसोसिएशन द्वारा पेशनर्स दिवस समारोह भव्य रुप से मनाया गया। इस अवसर पर पेशनर्स एसोसिएशन द्ववारा पेशनर भाईयों के लिए मंगलवार को एक हेल्थ केयर सेमिनार पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय में आयोजित किया गया। समारोह का संचालन विवेक मिश्रा एवं ए के पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार श्रीवस्तव द्वारा किया गया।
इस सेमिनार में पेशनर्स एसोसिएशन वाराणसी मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभागार में आये मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) राजेश कुमार सिंह एवं विशिष्ठ अतिथियों समेत सभी पेशनरों का स्वागत करते हुए पेंशनर्स दिवस आज के दिन का महत्व समझाते हुए बताया की यह दिवस कब से क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) राजेश कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पाँल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ एस के बनवाल, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डां अमरनाथ सहित मंडल चिकित्सालय में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ एवं भाड़ी संख्या में पेशनर उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ( ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह ने पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा की अपनी दिनचर्या को पूर्व की भांति ही नियमित रखें ,संयमित जीवन जिए और प्रतिदिन योग व्यायाम एवं अध्यात्मिक कार्यों में स्वयं को व्यस्त रखें।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी ने बताया की पेंशनरों की प्रदान की जाने वाली मेडिकल सुविधाओ के बारे विस्तार पूर्वक बताया और क्रोनिकल बिमारियों जानकारी दी साथ ही स्वास्थ्य रहने हेतु बी पी/शुगर के मरीज नियमित दवाएँ लेते रहे और अपना बी पी एवं ब्लड शुगर मानिटर करते रहें।वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने पेंशनरों को उम्मीद कार्ड,HRMS ,सी पी ग्राम एवं डिजिटल एप्प के माध्यम से घर बैठे अपने ग्रीवांस का लाभ लेने के बारे में विस्तार से बताया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ एस के बनवाल ने पेंशनरों को स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए एवं रक्तचाप/डाईबटिज आदि भयावह बीमारियों से की जानकारी देते हुए उनसे बचने के उपाय बताया। सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डां अमरनाथ ने पेंशनरों को अपना हृदय, गुर्दा एवं लीवर स्वस्थ रखने और बिमारियों से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक श्री राजेश कुमार ने पेंशनरों को संबोधित करते हुए बताया कि रेलवे पेंशनरों को जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अब आसान हो गया है। पेंशनरों या पारिवारिक पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया अब सरल एवं आसान हो गयी है। परंपरागत रूप से, पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन निरंतरता सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक वर्ष माह नवम्बर में बैंक जाना आवश्यक था।
अब पेंशनरों को ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने का विकल्प प्रदान किया गया है, जिससे समय की बचत होगी। यह विशेषकर वरिष्ठ पेंशनरों के लिए काफी लाभदायक होगा। इसका उपयोग करके, पेंशनभोगी घर से अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं तथा भौतिक यात्राओं की आवश्यकता के बिना सुविधाजनक एवं कुशल प्रक्रिया का आनन्द ले सकते हैं।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।