वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा “मनरेगा बचाओ कार्यक्रम” के तहत मार्च निकालने की घोषणा के बाद विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बीते दिनों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरस्वती प्रतिमा से प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय तक मार्च निकालने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने रोकते हुए कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था।
सोशल मीडिया पर दोबारा मार्च निकालने की बात सामने आने के बाद एडीसीपी श्रवण टी, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, एसीपी रोहनिया समेत पांच थानों की पुलिस फोर्स मुख्य द्वार पर तैनात की गई। एडीसीपी श्रवण टी ने बताया कि रैली के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
वहीं, एनएसयूआई कार्यकर्ता ऋषभ पांडे ने आरोप लगाया कि पिछले मार्च के दौरान बीएचयू गेट पर पुलिस ने उनके संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल के अंगूठे को पैर से कुचल दिया और लाठीचार्ज किया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।









