वाराणसी: पिछले कई दिनी से शहर के लोगों का गर्मी से जीना मुश्किल हो गया था. ऐस में बुधवार को जब झमझम बारिश हुयी तो शहरवासियों ने राहत की साँस ली. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वांचल में आगे कुछ दिनों तक बारिश के साथ मौसम खुशनुमा बन रहेगा।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।