Search
Close this search box.

मिर्जापुर: दिल्ली घटना के बाद यूपी में हाई अलर्ट, विंध्यवासिनी धाम में मंडलायुक्त, IG, DM और SP ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: दिल्ली में हुए हालिया धमाके के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके मद्देनजर मिर्जापुर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर, शहर के प्रमुख बाजार, चौराहे, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उच्च अधिकारियों ने विंध्यवासिनी मंदिर में किया औचक निरीक्षण

मंगलवार को मंडलायुक्त राजेश प्रकाश, आईजी आर. पी. सिंह (विंध्याचल मंडल), जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, एसपी सिटी नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी विवेक जावला मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर पहुंचे और वहां की सुरक्षा तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया।

विंध्याचल इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, धाम सुरक्षा प्रभारी उदय प्रताप सिंह, और धाम चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। धाम क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

यात्रियों की गहन चेकिंग, मंदिर क्षेत्र में बढ़ी निगरानी

  • मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग बढ़ाई गई
  • आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की सघन चेकिंग
  • संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की अतिरिक्त पिकेट्स
  • CCTV मॉनिटरिंग और पैदल गश्त भी बढ़ाई गई

DM ने कहा—जिले के हर प्रमुख स्थल पर कड़ी सुरक्षा

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि प्रदेश स्तर के हाई अलर्ट को देखते हुए जिले के सभी प्रमुख मंदिरों, बाजारों और पब्लिक प्लेसेस पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के मंदिरों, प्रमुख स्थलों और नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

Leave a Comment

और पढ़ें