वाराणसी: ज्ञानवापी केस को लेकर देशभर में सुर्खियों में रहने वाला वाराणसी एक बार फिर चर्चाओं में है। आगामी 11 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर शहर में माहौल गर्मा गया है। फिल्म के समर्थन में हिन्दू पक्ष और कई संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और इसे टैक्स फ्री करने की मांग की।
ज्ञापन में मांग की गई है कि फिल्म के रिलीज के दिन सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा तैनात की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। हिन्दू पक्ष का कहना है कि यह फिल्म ज्ञानवापी केस और उदयपुर हत्याकांड जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित है, जिसे समाज को जानना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर, मस्जिद पक्ष पहले ही फिल्म पर आपत्ति जता चुका है। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने प्रशासन से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है, उनका कहना है कि इससे माहौल खराब हो सकता है।
स्थिति को और जटिल इस कारण भी माना जा रहा है क्योंकि 11 जुलाई को ही सावन का पहला शुक्रवार (जुमा) है। ऐसे में एक ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी तो दूसरी ओर फिल्म को लेकर संभावित विरोध-प्रदर्शन। प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।






