Search
Close this search box.

अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर को बनाया गया निशाना, दीवारों पर लिखा ‘हिंदू वापस जाओ’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया। बीएपीएस हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने के साथ ही पास की इमारत में जलापूर्ति करने वाले पाइपों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदुओं वापस जाओ’ के नारे लिख दिए। वहीं इस घटना से स्थानीय हिंदू और दक्षिण एशियाई समुदाय सदमे में है।

इस घटना से आहत बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने एक्स पर यह विवरण साझा कर कहा की न्यूयॉर्क में बीएपीएस मंदिर में तोड़फोड़ के 10 दिन से भी कम समय में दोबारा सैक्रामेंटो में कल रात हमारे मंदिर को हिंदू विरोधी नफरत से कलंकित किया गया। दीवारों पर लिखा गया-हिंदुओं वापस जाओ। हम नफरत के खिलाफ एकजुट हैं। शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।

वहीं इस घटना पर सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा है कि बुधवार सुबह माथेर में एक हिंदू मंदिर में हुई संभावित घृणा अपराध की जांच की जा रही है। यह सब आर्मस्ट्रांग एवेन्यू के पास स्थित स्वामीनारायण मंदिर में हुआ। जांच के दौरान मंदिर के पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वार और शामियाने पर भारत के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द और संदर्भित भित्तिचित्र मिले। पुलिस फिलहाल घटना में शामिल लोगों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें