मिर्जापुर: कटरा कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सर्वजीत उर्फ मन्नी सरदार पर 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की सरगर्मी से तलाश में था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सर्वजीत उर्फ मन्नी सरदार कटरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ मौजूद है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पर चोरी, लूट, मारपीट, बलवा जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।