Search
Close this search box.

भदोही में भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी रोडवेज ने ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक की मौत, 17 यात्री घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भदोही: भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र के मटकीपुर महाराजगंज के पास वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर एक रोडवेज बस हाईवे पर जा रही ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें चालक की मौत हो गई। वहीं रोडवेज बस पर सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें की औराई कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस वाराणसी से प्रयागराज की ओर से जा रही थी। इस बीच मटकीपुर, महाराजगंज के पास राधिका पेट्रोल पम्प के पास अचानक रोडवेज बस चालक को झपकी आ जाने से वह सरिया लदी ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि सरिया लदी ट्रेलर जहां टेढ़ी हो गयी। वहीं रोडवेज बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद सीओ अजय सिंह चौहान के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रोडवेज में कुल 32 यात्री सवार थे। जिसमें 13 यात्रियों को सामान्य चोटें और चालक समेत पांच यात्रियों को गंभीर चोटे आई हैं। हादसे के बाद लोदीपुर हमीरपुर निवासी चालक राम विशाल की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया। सामान्य घायल प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Tragic accident in Bhadohi bus collided with trailer one dead 18 people injured screams and cries ensued

बस का भी अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

ओमप्रकाश सिंह निवासी नेवादा कुकरौठी, जयप्रकाश गौड़ निवासी जमनिया स्टेशन थाना जमनिया, गाजीपुर, सीताराम निवासी हजरी थाना नधीगांव जिला जालौन, रियाजुल निवासी अस्थान, दरभंगा को वाराणसी भेजा गया है। वहीं अन्य 14 यात्री घायल हैं। मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें