
वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु 07323/07324 हुबली-बनारस-हुबली ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन हुबली से 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 03 एवं 10 मई, 2025 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा बनारस से 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06 एवं 13 मई, 2025 दिन प्रत्येक मंगलवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
07323 हुबली-बनारस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 03 एवं 10 मई, 2025 दिन प्रत्येक शनिवार को हुबली से 09.00 बजे प्रस्थान कर हावेरि से 10.10 बजे, राविबेन्नूर से 10.35 बजे, हरिहर से 11.00 बजे, दावणगेरे से 11.15 बजे, चिक्काजाजुर से 12.00 बजे, कडरू से 13.05 बजे, अरसीकेरे से 13.45 बजे, तुमकूर से 15.17 बजे, यलहंका से 17.15 बजे, हिंदुपुर से 18.45 बजे, धर्मवरम से 20.30 बजे, अनंतपूर से 21.00 बजे, गंुतकल से 22.15 बजे, आदोनि से 23.00 बजे, मंत्रालयम रोड से 23.35 बजे, रायचूर से 23.55 बजे, दूसरे दिन कृष्णा से 01.00 बजे, बेगमपेट से 05.35 बजे, सिकन्दराबाद से 06.10 बजे, काजीपेट से 08.15 बजे, जम्मीकुंटा से 08.56 बजे, रामगंुडम से 09.40 बजे, मंचिर्याल से 09.56 बजे, बेल्लमपल्ली से 10.20 बजे, बल्हारशाह से 12.45 बजे, चन्द्रपुर से 13.15 बजे, नागपुर से 16.00 बजे, अमला से 18.30 बजे, बैतूल से 19.10 बजे, इटारसी से 21.30 बजे, तीसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, कटनी से 02.45 बजे, सतना से 04.05 बजे, मानिकपुर से 06.32 बजे, प्रयागराज छिवकी से 08.15 बजे, तथा मिर्जापुर से 09.42 बजे छूटकर बनारस 13.15 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 07324 बनारस-हुबली ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06 एवं 13 मई, 2025 दिन प्रत्येक मंगलवार को बनारस से 09.00 बजे प्रस्थान कर मिर्जापुर से 10.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.50 बजे, मानिकपुर से 13.52 बजे, सतना से 14.55 बजे, कटनी से 16.55 बजे, जबलपुर से 18.35 बजे, इटारसी से 22.35 बजे, दूसरे दिन बैतूल से 00.48 बजे, अमला से 01.04 बजे, नागपुर से 03.55 बजे, चन्द्रपुर से 06.50 बजे, बल्हारशाह से 07.20 बजे, बेल्लमपल्ली से 08.50 बजे,
मंचिर्याल से 09.05 बजे, रामगुंडम से 09.15 बजे, जम्मीकुंटा से 10.10 बजे, काजीपेट से 11.05 बजे, सिकन्दराबाद से 13.45 बजे, बेगमपेट से 13.55 बजे, कृष्णा से 17.50 बजे, रायचूर से 18.15 बजे, मंत्रालयम रोड 18.45 बजे, आदोनि से 19.20 बजे, गंुतकल से 20.50 बजे, अनंतपुर से 21.50 बजे, धर्मवरम से 22.35 बजे, हिंदुपुर से 23.51 बजे, तीसरे दिन यलहंका से 01.10 बजे, तुमकूर से 02.30 बजे, अरसीकेरे से 04.25 बजे, कडरू से 05.00 बजे, चिक्काजाजुर से 06.02 बजे, दावणगेरे 06.40 बजे, हरिहर से 06.57 बजे, राविबेन्नूर से 07.20 बजे तथा हावेरि से 07.50 बजे छूटकर हुबली 10.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।