Varanasi : BHU में अस्पताल से लेकर खेल के मैदान तक खरीदी गई मशीनों में भारी भ्रष्टाचार, कैग रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Varanasi: बीएचयू (BHU) में अस्पताल में मरीजों के इलाज में जरूरी सामानों से लेकर विश्वविद्यालय में बैडमिंटन के सामान आदि की खरीदारी करने में बड़ा खेल सामने आया है। नियमानुसार जेम पोर्टल से खरीदारी करने के बजाय 9.72 करोड़ रुपये के सामान अन्य फर्म से खरीदे गए हैं। कैग की ऑडिट में यह बात सामने आई है। लखनऊ स्थित भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग की ओर से वर्ष 2024 की जारी रिपोर्ट में इसका जिक्र है।

गौरतलब है की विश्वविद्यालय में जो भी सामान खरीदा जाता है, उसको नियमानुसार जेम पोर्टल से खरीदना होता है। वर्ष 2024 में कैग की ओर से 2019-20 से 2021-22 तक के खरीद से जुड़े लेखा अभिलेखों की जांच की गई। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा मंत्रालय को भेजी गई है। इसमें बीएचयू की ओर से बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी की गयी है।

बिना वित्तीय मूल्यांकन के ऊंची दर पर खरीदा गया सामान

लेखा परीक्षा और लेखा विभाग की ओर से बनाई गई रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस योजना के तहत स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने की योजना बनाई गई थी। विश्वविद्यालय के सीपीओ द्वारा ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 11 मुख्य वस्तुओं और तीन अतिरिक्त वस्तुओं की खरीद के लिए निविदाएं आमंत्रित की गईं। इसमें बिना वित्तीय मूल्यांकन के भी ऊंचे दर पर एक फर्म से सामान खरीदा गया। करीब 1.51 करोड़ की अतिरिक्त वस्तुओं की खरीद की गई।

एनीस्थीसिया वर्क स्टेशन, कंबल बेडशीट की भी खरीदारी

विश्वविद्यालय में वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक खरीददारी की रिपोर्ट में खेल विभाग में बैंडमिंटन कोर्ट-मैट, बास्केटबाॅल, इलेक्टि्रक आइटम, जियोफिजिक्स डिपार्टमेंट में जांच की मशीन की खरीदारी भी शामिल हैं। 

See also  नवरात्रि 2024: नवरात्रि के 9 दिनों में कपड़ों के रंगों का रखें ध्यान, माँ दुर्गा पूरी करेगी हर मनोकामना

इसके अलावा आईएमएस बीएचयू के बायोकेमिस्ट्री में लेजर फ्लो साइटोमीटर, ट्रॉमा सेंटर में पीपीई किट, हेयर कैप, मास्क, ग्लव्स, कार्डियोलॉजी विभाग में ऑनलाइन यूपीएस, गैस्ट्रोलॉजी में इलेक्ट्रो सर्जिकल यूनिट, माइक्रबायोलाॅजी में लैपटॉप, सर सुंदरलाल अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में कूलर, फ्रिज, ईसीजी मशीन, डेस्कटॉप, यूपीएस, लेजर प्रिंटर खरीदने का जिक्र है। साथ ही सर सुंदरलाल अस्पताल में एनीस्थीसिया वर्क स्टेशन, कंबल बेडशीट, हरा कपड़ा खरीदा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *