Search
Close this search box.

बलिया: नगरा से साइकिल यात्रा पर रवाना हुए सैकड़ों कांवड़िए, बलिया गंगा घाट से करेंगे जल भरकर कामेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: सावन माह के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए नगरा क्षेत्र में भक्तिभाव चरम पर है। रविवार को जय बाबा कामेश्वरनाथ साइकिल यात्रा धाम पांडेयपुर के बैनर तले नगरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों कांवरियों का जत्था साइकिल यात्रा पर बलिया गंगा घाट के लिए रवाना हुआ।

यात्रा से पहले कांवरियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की और नगरा के प्राचीन दुर्गा मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद “हर हर महादेव” और “ॐ नमः शिवाय” के जयघोष के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे रामजस पांडेय ने बताया कि जत्था रविवार को बलिया पहुंचेगा, जहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह गंगा स्नान कर जल भरेंगे।

इसके पश्चात कांवड़िए लगभग 50 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर पांडेयपुर स्थित कामेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करेंगे। इस यात्रा में राजकुमार गोंड, संजय वर्मा, मनोज पांडेय, मनोज गुप्ता, फूलचंद, मनीष, अंगद सिंह, संतोष समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए।

ब्यूरो चीफ – अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें