मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में अवध से संगम तक जारी “रोजगार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा सोमवार को सुल्तानपुर–अमेठी बॉर्डर पहुंची, जहां मिर्जापुर जनपद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और पदयात्रा में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि यह पदयात्रा उत्तर प्रदेश सरकार के अन्याय के खिलाफ “आखिरी कील” साबित होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार और सामाजिक न्याय दिलाने की इस लड़ाई में पूरे प्रदेश से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। पदयात्रा प्रदेश में नौजवानों और सामाजिक समरसता की आवाज बन चुकी है।
इस पदयात्रा की शुरुआत 12 नवंबर को अयोध्या, भगवान श्रीराम की पावन धरती से हुई थी और इसका समापन 24 नवंबर को प्रयागराज में होगा। मिर्जापुर की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने पूरे अभियान में नई ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सुनील कुमार पांडे एडवोकेट (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), प्रो. बी. सिंह (जिला अध्यक्ष, मिर्जापुर), रमाशंकर साहू (प्रदेश सचिव), रविंद्र सिंह चड्ढा (जिला अध्यक्ष, व्यापार प्रकोष्ठ), सत्यम त्रिपाठी (जिला अध्यक्ष, यूथ विंग), भोलानाथ बिहार (जिला अध्यक्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ), मीरा उमर, सीमा खान, मीरा देवी पटेल (जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), आरिफ़ अंसारी (जिला अध्यक्ष, छात्र विंग), राजेंद्र श्रीवास्तव, कृपाशंकर भारती, विनय कुमार दुबे (जिला उपाध्यक्ष), विजय श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरोचीफ- बसंत कुमार गुप्ता










