Search
Close this search box.

हरदोई: थाना पाली के मेस के पास पति ने पत्नी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत; दो पुलिसकर्मी निलंबित, एएसपी को सौंपी गई जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई: थाना पाली क्षेत्र में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। थाने के मेस के निकट एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को अवैध शस्त्र से गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल हरदोई ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान सोनी (30 वर्ष) पत्नी अनूप, निवासी ग्राम रमापुर, थाना पाली, जनपद हरदोई के रूप में हुई है। बताया गया कि पति-पत्नी की शादी को लगभग 17 वर्ष हो चुके थे। सोमवार को अनूप अपनी पत्नी से मिलने थाने के मेस के पास पहुंचा। बातचीत के दौरान अचानक उसने अवैध शस्त्र से सोनी की पीठ में गोली मार दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले 08 जनवरी 2026 को अनूप ने थाना पाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सुरजीत पुत्र अरविंद, निवासी ग्राम बख्तावरगंज, थाना मिर्जापुर, जनपद शाहजहांपुर, उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस तहरीर पर थाना पाली में मु0अ0सं0 07/26, धारा 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

उसी क्रम में महिला को बरामद किया गया था और आज महिला आरक्षी द्वारा मेडिकल व वैधानिक कार्यवाही हेतु ले जाने की तैयारी थी।

इसी दौरान थाने के निकट हुई फायरिंग की घटना के बाद घायल सोनी को तत्काल जिला अस्पताल हरदोई भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग ने विवेचक विक्रम चौधरी और महिला आरक्षी संजना राजपूत को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

रिपोर्ट- ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें