राजस्थान: जोधपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काले कपड़े पहने एक युवती के आसपास पुलिस और उसके परिजन नजर आ रहे हैं। परिवार के लोग रोते-बिलखते दिख रहे हैं, जबकि पुलिस युवती को समझाने की कोशिश कर रही है। कुछ देर बाद युवती पुलिस के साथ वहां से चली जाती है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जोधपुर जिले के ओसियां इलाके के एक गांव का है। कुछ दिन पहले यह युवती अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और आखिरकार युवती को ढूंढ निकाला।
पुलिस को पता चला कि युवती एक युवक के साथ रह रही थी। जब पुलिस उसे परिवार के पास लेकर पहुंची, तो उसने पहले घर जाकर कुछ सामान अपने बैग में रखा और फिर पुलिस के पास आ गई। इस दौरान युवती ने पुलिस से साफ कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहती है।
परिवार के सदस्यों, खासकर मां और दादा ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने अपने ही परिवार को पहचानने से इनकार कर दिया। यह देखकर परिवार के लोग भावुक होकर रोने लगे। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों की सहमति से आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।









