नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला अब 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होगा।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ने कमाल कर दिया। उन्होंने शानदार 127 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। जेमिमा के साथ अमनजोत कौर ने 8 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
भारत ने यह लक्ष्य 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया और महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज पूरा किया। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 8 साल से चला आ रहा विजय अभियान भी तोड़ दिया।
जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा दोनों ही भावुक नजर आईं। जेमिमा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अब नवी मुंबई में होने वाला फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक जंग का गवाह बनेगा।






