वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस की एसओजी-2 टीम ने रामनगर थाना क्षेत्र में चल रहे तेल कटिंग के अवैध धंधे पर बड़ी कार्रवाई की। डीसीपी क्राइम सरवणन टी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने टेंगरा मोड़ के पास छापा मारकर इंडियन ऑयल के टैंकर से सील तोड़कर तेल चोरी करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए लोगों में दोनों टैंकरों के चालक भी शामिल हैं। मौके पर इंडियन ऑयल के अधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी भी पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, रामनगर में लंबे समय से चोरी-छिपे तेल कटिंग का खेल चल रहा था, जिसे आज पुलिस ने उजागर कर दिया।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि रामनगर क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी तेल कटिंग की सूचना मिली है, जिनकी जांच की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।