बलिया: जिले के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फकरु राय टोला में गुरुवार देर रात एक 12 वर्षीय बालक गोलू यादव की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह शव को सड़क पर रखकर एनएच-31 को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोलू यादव रात लगभग 1:30 बजे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी रास्ते में करीब आधा दर्जन युवकों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गोलू को परिजन आनन-फानन में सीएचसी सोनबरसा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह गोलू का शव लेकर ग्रामीणों ने NH-31 पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम की खबर पर मौके पर एसडीएम बैरिया आलोक कुमार सिंह, सीओ सदर मोहम्मद उस्मान और सीओ बैरिया मोहम्मद फहीम सहित कई थानों की पुलिस तैनात की गई।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने लगभग 1.5 घंटे बाद जाम हटाया।गोलू यादव शिवन राय टोला का निवासी था और हाल ही में कक्षा 8वीं की परीक्षा दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और हत्या की जांच जारी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।