बड़ागांव। बड़ागांव थाना क्षेत्र के करोमा गांव में चोरों ने कंपोजिट शॉप को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार नत्थू यादव के अनुसार, चोर दुकान से करीब 4,000 रुपये नकद और सिगरेट, गुटखा समेत कुल लगभग 17,000 रुपये का सामान उठा ले गए।
चोरी के दौरान चोरों का गल्ला दुकान से बाहर ले जाते समय सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गया। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
बताया गया है कि रात में हरहुआ क्षेत्र में भी कई जगह चोरी की घटनाएं हुई हैं। दासेपुर में भी चोरों ने एक दुकान का तोड़फोड़ कर मलाई खा ली और सिगरेट तथा गुटखा उठाकर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।








