Search
Close this search box.

बस्ती में दूल्हे की दूसरी शादी पर पहली पत्नी का हंगामा, जयमाल के बीच मचा बवाल – पुलिस ने रुकवाई शादी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बस्ती: जिले के पैकोलिया थानांतर्गत पैलाला गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक दूल्हे की चल रही शादी में अचानक उसकी पहली पत्नी जा पहुँची। जयमाल हो चुका था, मेहमान बधाइयाँ दे रहे थे, तभी मंच पर हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। पहली पत्नी पति की दूसरी शादी को रोकने के लिए ठोस सबूत के साथ स्टेज पर चढ़ गई और दूल्हे पर गंभीर आरोप लगा दिए।

पहली पत्नी बोली – “यह मेरा पति है, लीगल प्रूफ मेरे पास है, ये दूसरी शादी कर रहा है”

मंच पर पहुंचते ही महिला ने शादी की तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि दूल्हा उसका कानूनी पति है, जिनसे उसने 30 मार्च 2022 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 8 दिसंबर 2022 को सामाजिक रीति-रिवाज से शादी भी हुई थी। उसने आरोप लगाया कि तलाक न होने के बावजूद दूल्हा दूसरी शादी कर रहा है।

महिला ने बताया कि उसका पति विनय आनंद शर्मा उसके खातों से लाखों रुपये ट्रांसफर करा चुका है और उसके नाम पर फाइनेंस पर कार भी खरीदी है। आरोप है कि शादी के बाद वह उससे दहेज और पैसों की लगातार मांग करता रहा। विवाद बढ़ने पर मामला कोर्ट में पहुंच गया, लेकिन तलाक अभी तक नहीं हुआ।

स्टेज पर पहली पत्नी का तांडव, दूल्हा शर्मसार

महिला ने सबके सामने शादी के फोटो और दस्तावेज दिखाए। ये देखकर मेहमान हैरान रह गए और दूल्हे की किरकिरी हो गई। कुछ ही देर में माहौल इतना गरमा गया कि शादी समारोह में हड़कंप सा मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, शादी रुकवाई

हंगामा बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। पुलिस ने दूल्हे को थाने ले जाकर पूछताछ की और बताया कि शादी तब तक रोक दी गई है जब तक कोर्ट या कानून कोई स्पष्ट फैसला नहीं दे देता।

पुलिस का बयान

पैकोलिया पुलिस के अनुसार “पहली पत्नी द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है और तलाक के बिना दूसरी शादी कर रहा है। परिवारजन और दोनों पक्षों से बातचीत के बाद निर्णय लिया गया कि कानूनी निर्णय होने तक शादी रोक दी जाए। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।”

महिला बोली – “मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूँ”

महिला ने कहा कि वह गुजरात के अंकलेश्वर की रहने वाली है और 9 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने शादी की थी। उसने स्पष्ट कहा कि वह तलाक नहीं चाहती और अपने पति के साथ ही जीवन बिताना चाहती है।

Leave a Comment

और पढ़ें