मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां एक लड़की को इलाके के दबंग ने दिनदहाड़े रास्ते में रोककर उसकी गर्दन पकड़ ली और दूर तक घसीटता चला गया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की बाजार जा रही थी तभी आरोपी युवक ने अचानक उसका रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर उसने लड़की की गर्दन पकड़ ली और जबरदस्ती उसे खींचने लगा। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और बलपूर्वक पकड़ने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी इलाके में पहले भी कई बार महिलाओं से बदसलूकी कर चुका है, लेकिन इस बार उसने हद पार कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में गुस्सा व्याप्त है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।









