बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में एक लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नदीम नामक युवक पर आरोप है कि उसने अपना फर्जी नाम ‘राहुल’ बताकर एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में ब्लैकमेल करते हुए धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा।
कैसे हुआ खुलासा?
घटना नगर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी से उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। उसने अपना नाम राहुल बताया और लगातार चैटिंग कर भावनात्मक जुड़ाव बना लिया। जब युवती आरोपी के संपर्क में आई और उससे मिलने पहुंची, तब असलियत सामने आई कि वह राहुल नहीं, बल्कि नदीम खान है, जो ग्रेटर नोएडा में गाड़ियों की बुकिंग का काम करता है।
ब्लैकमेलिंग और धमकी का आरोप
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने गुप्त रूप से वीडियो और फोटो बना लिए थे और उनके जरिए धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए दबाव डालने लगा। आरोपी ने शादी के लिए मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
युवती की शिकायत पर नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन सख्त, जांच जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स और पहचान संबंधी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह कोई संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।