चंदौली: जैपुरिया स्कूल बनारस की पड़ाव शाखा में किंडरगार्टन के बच्चों के लिए आयोजित पूल पार्टी “बबल बश” में नन्हे मुन्नों ने जमकर मस्ती और जलक्रीड़ा का आनंद लिया। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा विशेष रूप से छायादार स्थायी पूल क्षेत्र तैयार किया गया, जहां प्री-प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने खूब धमाल मचाया।

पार्टी की शुरुआत स्कूल के प्रबंध निदेशक द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ न सिर्फ बच्चों के मोटर स्किल्स को विकसित करती हैं, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का भी अवसर प्रदान करती हैं।
पूल को रंग-बिरंगे गुब्बारों, खिलौनों और छतरियों से सजाया गया, जहां बच्चों ने पानी में छप-छप कर खूब खेला और फव्वारों के नीचे खड़े होकर बहते पानी का लुत्फ उठाया। बच्चों ने डांस, म्यूजिक, स्नैक्स और सेल्फी का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को तैराकी के आसान टिप्स भी दिए गए।
खास बात यह रही कि पूल पार्टी के बाद ‘वर्ल्ड पेपर बैग डे’ भी मनाया गया। बच्चों ने अपने हाथों से रंग-बिरंगे व आकर्षक पेपर बैग बनाए और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लिया। बच्चों ने खुशी-खुशी कहा—“अब मम्मी को भी बताएंगे!”
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशक गौरांग बजाज, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, कोऑर्डिनेटर शाजिया बदर सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।