गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बबेड़ी, विरहिमाबाद में बीती रात चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार को निशाना बनाते हुए घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटने के बाद कीमती जेवरात लूट लिए। घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर की आधी रात करीब 12 बजे ग्राम निवासी रमायन यादव पुत्र लखेदू यादव के घर के पीछे से चार नकाबपोश बदमाश छत पर चढ़ गए और घात लगाकर बैठ गए।
रात में घर की महिला सीमा देवी पत्नी सुरेंद्र नाथ यादव जब छत पर पहुंचीं, तो बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया। चारों ने मिलकर सीमा देवी का मुँह दबाया, लात-घूंसे से पिटाई की और उनके कान की बाली, नथ, मंगलसूत्र व पैजनी जबरन उतार ली।
हमले में सीमा देवी गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गईं। बदमाश पीछे के रास्ते से फरार हो गए। जब परिजनों को देर रात शंका हुई तो वे छत पर पहुंचे, जहाँ महिला खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, घटना की जांच की और तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। वहीं, पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव