गाजीपुर। जिले के करंडा थाना क्षेत्र के दीनापुर गांव में मंगलवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां मुंह बांधे दो अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर युवक पर हमला कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक परिवार मुंबई में रहता है, और घर की देखरेख की जिम्मेदारी नंदू गिरी एवं उसके परिवार के पास है। नंदू गिरी ने बताया कि रात करीब 9 बजे किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया। जब घर के ही सर्वजीत गिरी ने दरवाजा खोला तो मुंह बांधे दो बदमाश अंदर घुस आए।
आरोप है कि दोनों बदमाशों ने सर्वजीत गिरी को मारपीट कर घायल कर दिया, और उसकी पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों पर किसी नुकीली या नाखून जैसी वस्तु से खरोंचें डाल दीं। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है। लोग देर रात तक इस वारदात की चर्चा करते रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी की मांग की है।
ब्यूरोचीफ -संजय यादव