गाजीपुर: नन्दगंज चोचकपुर शमशान घाट पर विधायक जै किशन साहू ने अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले परिजनों के लिए बैंच और कुर्सी लगवाकर एक सराहनीय पहल की है।

इस अवसर पर पिछड़ा दलित विकास महासंघ और यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने विधायक साहू की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। सुजीत यादव ने कहा कि विधायक साहू ने पवित्र स्थान पर बैठने की उचित व्यवस्था करवाकर नेक कार्य किया है और इस तरह का कार्य करने वाले वे पहले विधायक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही विधायक साहू द्वारा 8 बाई 8 का विश्राम घर बनवाया जाएगा, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य, यादव महासभा के युवा जिलाध्यक्ष दिवेन्द्र यादव टिंकू, सैनिक प्रकोष्ठ के महामंत्री सुरेंद्र, बलिस्टर यादव, ठेकेदार राकेश यादव, गोलू, समाजसेवी रामसहाय बिन्द, संदीप पाल, अजय यादव पुस्सू और गोसाई रमेश यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे और विधायक की इस पहल की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव