गाजीपुर: खानपुर बाजार के 28 वर्षीय आशीष सिंह की मुंबई में लोकल ट्रेन में चढ़ते समय धक्कामुक्की के चलते ट्रेन के नीचे गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, आशीष सिंह मुंबई की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पिता पप्पू सिंह की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। घर में उसकी मां उमा देवी, छोटा भाई और दादा कुबेर सिंह रहते हैं। आशीष की दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि उसकी शादी नहीं हुई थी।
हादसा मंगलवार को हुआ, जब आशीष बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 से ट्रेन में चढ़ रहे थे। प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ के चलते धक्कामुक्की हुई और आशीष पटरी पर गिर गए। ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत्यु की सूचना मिलने के बाद परिजन रोते-बिलखते मुंबई के लिए रवाना होने की तैयारी में जुट गए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।