Search
Close this search box.

गाजीपुर में दहाड़ा ‘सिस्टम’! एसपी ने परेड की सलामी ली, जवानों को सिखाया फिटनेस, फुर्ती और फुल प्रोटेक्शन का फॉर्मूला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: गाजीपुर पुलिस लाइन शुक्रवार सुबह एक्शन मोड में दिखी जब पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली और पुलिस बल के शारीरिक, मानसिक व रणनीतिक तैयारियों का खुद नेतृत्व किया।

पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों के साथ दौड़ लगाकर फिटनेस का संदेश दिया और अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई।

आपात स्थिति में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जवानों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान उपकरणों की जांच करते हुए उनकी कार्यक्षमता व देखरेख को लेकर सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।

इस विशेष अभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजा ने डायल 112 वाहनों के रिस्पॉन्स टाइम की समीक्षा की और थानों की गाड़ियों में रखे सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त नवीनतम 7 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों को सुपुर्द किया गया, ताकि जनपद में त्वरित पुलिस कार्रवाई और सशक्त उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें