गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीबारी गांव में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 25 वर्षीय युवक ने अपनी चचेरी बहन का गला काट दिया और इसके बाद खुद का भी गला रेत लिया। घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुनील चौहान (25) पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी दोहरीघाट, जो लंबे समय से देवरीबारी गांव में रह रहा था, ने अपनी रिश्तेदार मधु (पुत्री दुर्गविजय सिंह) पर धारदार हथियार से हमला कर उसका गला काट दिया। वारदात के बाद सुनील ने भी खुद का गला रेत लिया।
गंभीर हालत में दोनों को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही युवती की मौत हो गई। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल सुनील को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार दुल्लहपुर ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।










