सोनभद्र। साहित्य और सृजनशीलता के प्रति समर्पित व्यक्तित्व नरेंद्र पांडेय को सोन साहित्य संगम, सोनभद्र की ओर से सम्मानित किया गया। नगर स्थित संगम कार्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में संस्था के संयोजक, वरिष्ठ अधिवक्ता और कवि राकेश शरण मिश्र ने उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर और अपनी चर्चित काव्यकृति ‘खामोश कैसे रहूं’ भेंट कर सम्मानित किया।
राकेश शरण मिश्र ने कहा कि यह सम्मान समाज में साहित्यिक भावना को प्रोत्साहित करने और रचनात्मकता के प्रति समर्पण को सराहने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि सोन साहित्य संगम ऐसे व्यक्तित्वों को पहचान देता है जो अपने कार्यक्षेत्र के साथ-साथ साहित्य, कला और समाजसेवा में भी सक्रिय हैं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद नरेंद्र पांडेय भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह क्षण उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहेगा। पांडेय वर्तमान में रॉबर्ट्सगंज स्थित स्टेट बैंक शाखा बस स्टेशन में होम लोन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद कविता और साहित्य के प्रति गहरी रुचि रखते हैं।
कार्यक्रम में साहित्यप्रेमियों और संगम के सदस्यों की उपस्थिति ने समारोह को और भी खास बना दिया। इस दौरान अनिल कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार दुबे, अनुराग मिश्र, उमापति पांडेय, नीलेश मिश्रा, राहुल मिश्र और प्रदीप धर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने नरेंद्र पांडेय को शुभकामनाएं दीं और उनके साहित्यिक योगदान की सराहना की।
समारोह के समापन पर राकेश शरण मिश्र ने कहा कि सोन साहित्य संगम का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान देना और साहित्यिक चेतना को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे सम्मान समारोह समाज में रचनात्मकता और संवेदनशीलता को और सशक्त करेंगे। समारोह आत्मीयता और साहित्यिक सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ।
ब्यूरोचीफ- जूही खान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।