लोहता: सुरही गांव के मतदाता बड़ी मुश्किल का सामना कर रहे हैं, क्योंकि आधे से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गए हैं। इस मामले को लेकर मतदाताओं ने बूथ पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी मांगी, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कर्मचारियों ने कहा कि “हमारे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।”
गांव के लोग बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के पास 2003 की पूरी वोटर लिस्ट मांग रहे थे, लेकिन बीएलओ और सुपरवाइजर का कहना था कि उनके पास केवल आधी वोटर लिस्ट ही मौजूद है। इस कारण लगभग 60 से 70 मतदाताओं के नाम ऑनलाइन मैपिंग में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
गांव के निवासियों अवध नारायण मौर्य, विकास सिंह, सतेन्द्र सिंह और क्रवीन सिंह ने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, बावजूद इसके बीएलओ और सुपरवाइजर उनका कोई समाधान नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे मतदाताओं को डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या के कारण गांव के मतदाता अपनी वोटिंग प्रक्रिया से वंचित हो सकते हैं और प्रशासन की लापरवाही गंभीर सवाल खड़े कर रही है।








