मीरजापुर: जिला मीरजापुर के छानबे क्षेत्र के भिलौरा गाँव में बीती रात एक हृदयविदारक घटना हुई। गाँव के निवासी डॉ. यादव की दस वर्षीय पुत्री उजाला यादव की सर्पदंश से मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार रात लगभग दो बजे उजाला को सांप ने डंस लिया। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल मीरजापुर लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉ. यादव की चार संताने हैं—आंचल (14 वर्ष), खुशी (12 वर्ष), उजाला (10 वर्ष) और प्रिंस (5 वर्ष)। उजाला चौथे क्रम पर थी। माँ अनिता देवी बेटी की मौत से गहरे सदमे में हैं।
घटना की खबर फैलते ही गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुँची और पंचनामा करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।