मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र के जमुई आरडीएस के सामने रेलवे लाइन पर बुधवार की भोर में तीन बजे ट्रेन से कटकर प्रेमी-प्रेमिका ने जान दे दी। सूचना पर पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
क्षेत्र के रैपुरिया निवासी राजकुमार (25) युवती सपना (16) से प्रेम करता था। अप्रैल माह में लड़की के परिजनों ने युवक पर पुत्री को बहला कर भाग ले जाने का आरोप लगाया था। दोनों शादी करना चाहते थे, पर परिवार के लोग राजी नहीं थे। इसके बाद बुधवार की भोर में दोनों जमुई रेलवे लाइन के पास पहुंचकर पहले विषाक्त सेवन किया फिर ट्रेन से कटकर जान दे दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को करने में लेकर परिजनों को सूचना दिया।
चुनार थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि अप्रैल माह में लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। प्रेम संबंधों में दोनों ने जान दी है। रेलवे लाइन के पास जहर की शीशी मिली है। इससे लग रहा है कि पहले विषाक्त सेवन किया है । उसके बाद ट्रेन से कटकर जान दी है । शव आपको पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।