वाराणसी: बड़ागांव में गुरुवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां आठवीं के छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रच दी। छात्र घर से मंचूरियन खाने निकला था, लेकिन कुछ देर बाद उसने पिता को फोन कर बताया कि अपहर्ताओं ने उसे जंगल में बंधक बना लिया है और रिहाई के बदले दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।
बेटे की अपहरण की खबर सुनकर घबराए पिता सीधे बड़ागांव थाना पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्र के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जो बसनी स्थित एक शिव मंदिर में मिली। घेराबंदी कर पुलिस वहां पहुंची तो छात्र मंदिर में छिपा मिला।
पूछताछ में छात्र ने कबूल किया कि अपहरण की झूठी कहानी खुद ही गढ़ी थी। उसका इरादा पिता से फिरौती मंगाकर अपनी और दोस्तों की जरूरतें पूरी करना था। बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह के मुताबिक, पहले भी किशोर घर से हजारों रुपये और गहने चोरी कर दोस्तों पर खर्च कर चुका है।
चूंकि छात्र नाबालिग था, इसलिए पुलिस ने उसे समझाकर छोड़ दिया। मात्र दो घंटे में पुलिस ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर लिया, जिससे परिवार को राहत मिली।









