राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध के रास्ते में बाधक बन रहे पति को उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में आगे की पूछताछ जारी है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या की पूरी साजिश वाई-फाई कॉलिंग के माध्यम से रची गई, ताकि मोबाइल लोकेशन या कॉल डिटेल से कोई सुराग न मिले।
जांच अधिकारियों के अनुसार, पत्नी ही इस वारदात की मास्टरमाइंड थी। वह लंबे समय से अपने प्रेमी के संपर्क में थी और पति उनके रिश्ते में लगातार बाधा बन रहा था। दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुंचाया पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।









