राजातालाब में पिकअप सवार बदमाशों ने बोलेरो पर किया फायरिंग, बाल-बाल बचे सवार

राजातालाब: स्थानीय थाना क्षेत्र के नंगा नंगा बाबा पोखरा के पास महगांव चंदापुर मोड पर गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे पिकअप सवार बदमाशों ने बोलेरो सवारों को रोक कर फायरिंग कर दी। फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। बोलेरो में गोली लगी है।

जानकारी के अनुसार, राजातालाब थाना क्षेत्र के महगाव से रात लगभग 12 बजे एक शादी समारोह से घर लौटते समय बोलेरो सवार अभिनंदन पटेल निवासी जलालीपट्टी थाना मडुवाड़ीह को रात लगभग 12 बजे महगांव चंदापुर मोड़ पर पिकअप पर सवार बदमाशों ने गाड़ी को रोककर फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल में पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

इस बारे में बात करने पर एसीपी राजातालाब ने बताया कि रात 12 बजे सूचना मिली कि बोलेरो सवारों के ऊपर फायरिंग हुई है। अभिनंदन पटेल निवासी जलालीपट्टी थाना मंडुवाड़ीह से महगाव में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि महंगाव गांव से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे कि महगांव चंदापुर के पास पिकअप गाड़ी लगाकर बदमाशों ने हमारी गाड़ी रोकी और उसे पर फायरिंग कर दिए।

फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए उसके बाद हम लोगों ने घटना की सूचना राजातालाब पुलिस को दिया अभिनंदन पटेल लगभग एक वर्ष पूर्व हुई जलाली पट्टी निवासी सोनू यादव की हत्या में नामजद आरोपी के परिवार का ही है और सोनू यादव की हत्या में 6 नामजद आरोपियों में चार की जमानत हुई है। इस आरोपियों के परिवार का हीं अभिनंदन पटेल है।

उसने महगाव निवासी तीन लोगों के खिलाफ नामजत तहरीर दिया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है। राजातालाब पुलिस ने गाड़ी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है और महगांव गांव के कुछ लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है लेकिन राजातालाब पुलिस इस मामले में कुछ बताने से कतरा रहे। फोरेंसिक टीम ने राजातालाब थाना परिसर में खड़ी उक्त गोली लगी बोलोरो गाड़ी का जांच पड़ताल किया।

See also  वाराणसी : बरेका में स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर 'स्वच्छता मेगा श्रमदान' का भव्य आयोजन, देखें तस्वीरें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *