सोनभद्र: हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी गांव के टोला जोगीडीह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 15 वर्षीय किशोरी सुंदरी कुमारी का शव सोमवार शाम करीब 5 बजे अपने घर के बडेर में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ पाया गया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, सुंदरी कुमारी, पुत्री राजकुमार, ने अपनी बड़ी बहन से मोबाइल मांगा था, लेकिन बहन ने उसे बताया कि मोबाइल चार्ज में है। इसके बाद बड़ी बहन पानी भरने चली गई। जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि सुंदरी ने दुपट्टे से फांसी लगा ली है। परिजनों ने तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम, उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में, ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।









