गुवाहाटी: प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस ने फेस्टिवल के आयोजक, जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और बैंड के दो सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी तथा अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।
इस बीच, बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने पुलिस पूछताछ के दौरान एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जुबिन गर्ग को सिंगापुर में ज़हर दिया गया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई।
जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर 2025 को जुबिन गर्ग स्कूबा डाइविंग के दौरान घायल हो गए थे। इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। लेकिन पुलिस की रिमांड नोट और आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, ज्योति ने बयान दिया कि जुबिन को उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत ने साजिश के तहत ज़हर दिया था।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।