वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज विज्ञान संकाय में छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। समाज विज्ञान संकाय में प्रतिदिन 2000 से 3000 छात्र पढ़ते हैं, जिनमें इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी समेत कई विषयों के छात्र शामिल हैं।
छात्रों ने बताया कि संकाय में लगाए गए वाटर कूलर में न तो ठंडा पानी आता है और न ही गर्म पानी उपलब्ध है। बड़ी फैकल्टी होने के बावजूद एक भी पंखा काम नहीं करता, और जो पंखे हैं वे शॉर्ट सर्किट से खराब हो चुके हैं। इसके लिए छात्रों द्वारा कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया।

साथ ही, वॉशरूम में साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब है और वहाँ दुर्गंध फैलती है। कई कक्षाओं में प्रतिदिन सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं, लेकिन उचित व्यवस्था न होने के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

छात्रों ने यह भी कहा कि हाल ही में हुई बारिश में पानी उनके कक्षाओं में घुस गया, जिससे किताबें और कॉपीज़ खराब हो गईं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है तो वे और अधिक आंदोलन कर सकते हैं। छात्रों ने यह भी कहा कि यदि विश्वविद्यालय के पास पर्याप्त धन नहीं है तो वे खुद चंदा इकट्ठा करके आवश्यक सुधार करवाने के लिए तैयार हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।