बलिया। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर टाउन पॉलिटेक्निक में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, कुलपति जेएनसीयू बलिया रहे। उन्होंने प्रशिक्षण में दक्षता प्राप्त कर जीवन की मुख्य धारा से जुड़ने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में कुलपति प्रो. गुप्ता ने कहा कि रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है सीखने की कला, विनम्रता और धैर्य के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने की। उन्होंने शॉर्टकट से बचने की सलाह देते हुए कहा कि जैसे पेड़ लगाने के साथ तुरंत फल नहीं मिलता, उसी प्रकार निरंतर सेवा, परिश्रम और धैर्य से ही सफलता का स्वाद मीठा होता है। चुनौतियों से भागने के बजाय उनका सामना करना जरूरी है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने का आह्वान किया और कहा कि अपने परिश्रम का मूल्यांकन करें, सफलता स्वयं आपके कदम चूमेगी।
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन ई. जी. आकर्षण तोमर ने की, जबकि संचालन अनिल शर्मा ने किया। समारोह को सफल बनाने में ई. ब्रज भूषण, जय प्रकाश पाण्डेय, ई. राकेश यादव, कैप्टन रविशंकर, निखिलेंद्र नाथ यादव, रजनीकांत श्रीवास्तव सहित कई लोगों की अहम भूमिका रही।
संजय सिंह रिपोर्टर, बलिया








