Search
Close this search box.

बलिया: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीडीओ ने दिए निर्देश, जनता को मिले गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार शाम मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की सातवीं बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने सभी अधिकारियों का स्वागत कर की।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिनमें टीबी नोटिफिकेशन, एनक्यूएएस, आरसीएच पोर्टल, नियमित टीकाकरण, यूपी हेल्थ डैशबोर्ड, संस्थागत प्रसव, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष्मान कार्ड, एसएनसीयू, एनआरसी, वेक्टर वार्निंग, एनसीडी और आभा आईडी की प्रगति शामिल रही।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं और जनता को गुणवत्तापूर्ण व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की जनपदीय कार्ययोजना को भी अनुमोदन प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ- अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें