सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्रह्मनगर स्थित एक लॉज में शुक्रवार को अटेवा (पुरानी पेंशन बहाली मंच) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एनपीएस, यूपीएस और निजीकरण के मुद्दों पर चर्चा करते हुए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाला प्रदर्शन सफल बनाया जाएगा।

बैठक के मुख्य अतिथि अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेशीय मंत्री विजय प्रताप यादव, प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ रंजना सिंह, मंडल अध्यक्ष अंजना सिंह और मंत्री रामगोपाल यादव रहे।
अपने संबोधन में सत्येंद्र राय ने कहा कि देशभर में लगभग एक करोड़ शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी नई पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) के दायरे में आते हैं और सभी निरंतर पुरानी पेंशन बहाली (ओपीएस) की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “पुरानी पेंशन व्यवस्था ही वास्तव में सामाजिक सुरक्षा की गारंटी है और यह शिक्षक-कर्मचारियों के हित में है।”
प्रदेश प्रभारी रंजना सिंह और मंडलीय मंत्री रामगोपाल यादव ने कहा कि ओपीएस बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर विजय प्रताप यादव, जितेंद्र सिंह पटेल, अंजनी सिंह, अनिल सिंह, अखिलेश गुंजन, सूर्य प्रकाश, कमलेश, जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य सहित कई पदाधिकारी और शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह कुशवाहा ने किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।