सेमीफाइनल में परिचालन विभाग ने विद्युत टी आर डी को चार विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश, मनीष कुमार बने मैन ऑफ द मैच

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 प्रतियोगिता में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच परिचालन विभाग और विद्युत टीआरडी विभाग के बीच खेला गया।

परिचालन विभाग ने टॉस जीतकर विद्युत टी. आर. डी विभाग की टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। विद्युत टी. आर. डी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। विद्युत टी.आर.डी की तरफ से वरुण कुमार राय ने शानदार बैटिंग करते हुए 32 बॉल पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 54 रन बनाए, आनंद कुमार प्रजापति ने 23 बाल पर पर 17 रन और अमन वर्मा ने 22 बॉल पर 12 रन बनाए।

परिचालन विभाग की तरफ से मनीष कुमार ने चार ओवर में 14 रन लेकर चार विकेट, आशीष सिंह ने चार ओवर में 14 दिन के दो विकेट लिए तथा विमलेश और गोविंदा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की टीम ने 15.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

परिचालन विभाग की तरफ से मनीष कुमार ने 17 बॉल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन, गजानन ने 24 बॉल पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाए। इसके अतिरिक्त आशीष सिंह ने 22 रन, अनुराग फिलिप्स ने 13 रन और अरविंद कुमार ने 14 रनों का योगदान दिया। विद्युत टीआरडीकी तरफ से मिथुन कुमार में चार ओवर में 27 रन देखकर तीन विकेट लिए सुरेन्द्र, वरुण राय और अनिल मिश्रा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

See also  पीएम 'सूर्य घर योजना' का लाभ लेने में लखनऊ अव्वल, टॉप फाइव में वाराणसी

चार विकेट लेने और 30 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहचाने में अहम भूमिका निभाने वाले परिचालन विभाग के मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बनारस के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी राजेश सिंह के द्वारा दिया गया। कल इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच आरपीएक और कार्मिक विभाग के बीच खेला जाएगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *