अमेरिका : विदेश की धरती से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे। दरअसल, एक अपराधी को जमानत पर बार-बार छोड़ने के मामले में जज और इंस्पेक्टर की कोर्ट में बहस हो गई. इंस्पेक्टर का कहना था की काफी परेशानी से पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर कोर्ट लेकर आती है और आप (जज) उसे रिहा कर देते हैं. बस क्या था इसी बात को लेकर इंस्पेक्टर और जज में बहस हो गयी। जिसके बाद गुस्साए इंस्पेक्टर ने कोर्ट में ही जज को गोली मर दी। जिससे जज की मौके पर ही मौत हो गयी. उसके बाद इंस्पेक्टर ने खुद को सरेंडर कर दिया।









