अमेरिका : विदेश की धरती से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे। दरअसल, एक अपराधी को जमानत पर बार-बार छोड़ने के मामले में जज और इंस्पेक्टर की कोर्ट में बहस हो गई. इंस्पेक्टर का कहना था की काफी परेशानी से पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर कोर्ट लेकर आती है और आप (जज) उसे रिहा कर देते हैं. बस क्या था इसी बात को लेकर इंस्पेक्टर और जज में बहस हो गयी। जिसके बाद गुस्साए इंस्पेक्टर ने कोर्ट में ही जज को गोली मर दी। जिससे जज की मौके पर ही मौत हो गयी. उसके बाद इंस्पेक्टर ने खुद को सरेंडर कर दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।