बलिया: जनपद बलिया के नगरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पडरी, पोस्ट चचयां के उसरहां टोला में सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी (BDO), बलिया को पत्र सौंपकर सिटी यादव के घर से मुलासी यादव के घर तक कच्चे रास्ते पर चकरोट निर्माण कराने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस कच्चे रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है, जिसमें स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। बरसात के मौसम में यह रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे फिसलन और कीचड़ के कारण लोगों के गिरने और चोटिल होने का खतरा बना रहता है। साथ ही, जलजमाव के कारण संक्रमण फैलने की भी आशंका बनी रहती है।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आज तक इस मार्ग पर खड़ंजा या पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया है, जबकि यह मार्ग गांव का मुख्य संपर्क मार्ग है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने BDO बलिया से शीघ्र हस्तक्षेप कर चकरोट निर्माण कराने की मांग की है।

इस मांग पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख ग्रामीणों में दिनेश यादव, ओमप्रकाश यादव, रामातिय यादव, हरिवंश यादव, मनोज कुमार यादव, अवधेश यादव, अजय यादव, मुकेश, बिहारी यादव, योगेन्द्र यादव शामिल रहे।

रिपोर्ट- मुकेश श्रीवास्तव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।