वाराणसी में छात्रा ने फांसी के फंदे से लटककर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम 

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत उकथीं में 21 वर्षीय छात्रा का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

गांव निवासी संजना मौर्या बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बुधवार की सुबह वह रोजमर्रा के कामों के बाद बाथरूम में स्नान की तैयारी की और फिर अचानक कमरे में चली गई। दरवाजा अंदर से बंद होने पर काफी देर तक कोई उत्तर नहीं मिलने पर मां बिंदु मौर्य ने आवाज लगाई। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो घबराई मां ने पड़ोसियों को बुलाया। रोशनदान से झांकने पर संजना पंखे से लटक रही थी। 

पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। सीएचसी नरपतपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी पंकज कुमार राय ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। चार बहनों में सबसे छोटी संजना के पिता ट्रक चालक हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *